12.15 ग्राम स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

रुद्रपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10.17 ग्राम स्मैक, बेची गई स्मैक के 2840 रुपए व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। एसपी सिटी चन्द्र मोहन सिंह निर्देश पर कुंडा थाना क्षेत्र के मंडी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चंद्र पुलिस टीम के साथ देर शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पंवार रिसोर्ट के सामने सरबरखेड़ा में एक महिला को शक के आधार पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12.15 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, बेची गई स्मैक के 2840 रुपये बरामद किए। पूछताछ में उसने अपना नाम मेहरुन्निसा पत्नी नासिर निवासी ग्राम सरबरखेड़ा थाना कुंडा बताया। आरोपी महिला का पुत्र अमन 7 अप्रैल को 12.80 ग्राम स्मैक के आरोप में जेल में बंद हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में महिला दरोगा भूमिका पांडे, कांस्टेबल देवेन्द्र बिष्ट, नीरज बिष्ट आदि शामिल रहे।