1205 नशे की टैबलेट के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत दवाइयों की नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बाइक सवार से चेकिंग के दौरान पुलिस ने नशे के 1205 विभिन्न प्रकार के टैबलेट बरामद किये हैं। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
बुधवार देर रात को पुलिस कर्मियों की टीम गश्त पर थी। तभी मुखबिर ने क्षेत्र में दवा की नशा तस्करी होने की सूचना सहसपुर थाना पुलिस को दी। तभी पुलिस ने सहसपुर से सभावाला जाने वाले मार्ग पर रपटा के पास वाहनों की चेकिंग शुरु की। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आया। चेकिंग देखकर वह वापस मुड़कर भागने लगा था कि पहले से ही सतर्क पुलिस कर्मियों ने आरोपी को घेरकर पकड लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास विभिन्न प्रकार के नशे के 1205 टैबलेट मिले। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। एसओ सहसपुर विनोद राणा ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि आरोपी की बाइक सीज कर दी है। पुलिस की टीम में एसआई अक्षुरानी, कांस्टेबल अमरेंद्र व नरेश पंत शामिली रहे।

error: Share this page as it is...!!!!