12 वर्ष बाद होगा सिद्धपीठ दुध्याडी देवी मेला
नई टिहरी। भिलंगना ब्लाक के गोनगढ़ पट्टी में सिद्धपीठ दुध्याडी देवी का 12 वर्ष बाद आयोजित होने वाले मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह बना है। दिसम्बर माह में दुध्याडी देवी मेले के सफल आयोजन को लेकर मेला और मंदिर समिति से जुड़े लोगों के साथ ग्रामीण तैयारियों में जुटे हैं। मेला और मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर को भव्य बनाने के साथ साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है। पौनाड़ा गांव के पास स्थित मंदिर में आने जाने वाले सभी पैदल रास्तों और मोटर मार्गों को दुरस्त करने का काम किया जा रहा है। मेला स्थल के लिए मंदिर प्रांगण निर्माण का कार्य जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट के सौजन्य किया जा रहा है, साथ ही मंदिर के लिए स्ट्रीट लाइट भी उपलब्ध कराई गई है। लोनिवि घनसाली से लाटा -सीताकोट -भट्टगांव मोटर मार्ग के साथ अन्य लिंक मार्गों को दुरस्त करने के हेतु समिति द्वारा अनुरोध किया गया है। मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार व मंदिर समिति अध्यक्ष बादर सिंह असवाल ने बताया कि दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले मेले में दुध्याडी देवी की डोली 12 वर्ष बाद मंदिर से बाहर लाई जाऐगी,डोली पूरे गोनगढ़ पट्टी के करीब एक दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों को आशीर्वाद देगी,जिसके बाद भव्य मेले का आयोजन होगा।