12/11/2024
112 में शिकायत की तो तमंचा लेकर युवक ने फैलाई सनसनी

हल्द्वानी(आरएनएस)। विवाद के बाद परिवार ने 112 में पुलिस को सूचना दी तो युवक ने तमंचा लेकर सनसनी फैला दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के पास से तमंचा छीना। युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को सोमवार रात एक युवक के परिवार में विवाद के बाद तमंचे के साथ घूमने की लोगों ने 112 में सूचना दी। इसके बाद युवक की खोजबीन में निकली पुलिस ने आरोपी युवक को मुक्त विवि के पास पकड़ लिया। तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश रस्तोगी निवासी हरिपुर शिवदत कॉलोनी नैनीताल बताया। उसका परिवार के संग विवाद हो गया था। जिसके बाद से वह परेशान था। वह तनाव में था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।