10 अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

चमोली(आरएनएस)। सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा अब जल्द शीतकालीन अवकाश के लिए बंद होने जा रही है। दस अक्तूबर को दोपहर दो बजे प्रकाशोत्सव के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरू ग्रंथ साहब को दरबार साहब से सचखंड में रखने के साथ ही इस यात्रा वर्ष की समाप्ती हो जाएगी। बीते शनिवार तक तक लगभग दो लाख 25 हजार तीर्थ यात्री श्री हेमकुंड साहब के दर्शन कर चुके हैं। बरसात रूकते ही एक बार फिर से घांगरिया की वादियों में जो बोले सो निहाल के जयघोष गुंजयमान होने लगे हैं, जिससे गोविन्दघाट, पुलना, भ्यूंडार, घांगरिया के व्यवसायियों में खुशी की लहर है। स्थानी निवासी संजय चौहान और गिरीश चौहान का कहना है कि बरसात के बाद फिर से भ्यूंडार घाटी सिख यात्रियों से गुलजार हो उठी है। गोविन्दघाट गुरूद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ट्रस्ट को उम्मीद है कि इस वर्ष की यात्रा के शेष बचे 18 दिनों में 20 हजार से अधिक तीर्थ यात्री हेमकुंड के दर्शन के लिए पहुंचेंगे और 10 अक्तूबर को कपाट बंद होने वाले दिन लगभग ढाई हजार तीर्थ यात्री हेमकुंड में मौजूद रहेंगे। हेमकुंड में गुनगुनी ठंड शुरू होने के कारण हेमकुंड दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत गुरूद्वारा कमेटी के द्वारा गर्मागर्म चाय से किया जा रहा है। हर रोज खिलने वाली चटख धूप के कारण सप्तश्रृंग के नजारे काफी मनमोहक लग रहे हैं।