08/11/2021
10 नवंबर को छठ पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित
देहरादून। राज्य सरकार ने छठ पर्व पर उत्तराखंड में 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन होने वाली कैबिनेट बैठक भी अब अगले दिन होगी।
सोमवार को प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश किए। छठ अभी निर्बधिंत अवकाश की श्रेणी में था। चुनावी साल के मद्देनजर सरकार किसी भी वर्ग को नाराज नहीं करना चाहती है। ऐसे में निर्बधिंत को अब सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, कोषागार, उप कोषागार और बैंक इस दिन खुले रहेंगे।
उधर, पहले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में 10 नवंबर को कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। अब यह बैठक गुरुवार शाम सात बजे से सचिवालय स्थित विश्वकर्मा बिल्डिंग के गढ़वाली सभागार में होगी।