10 फरवरी को मुख्यमंत्री अल्मोड़ा में आजीविका महोत्सव में करेंगे प्रतिभाग
अल्मोड़ा। प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 10 फरवरी को प्रातः 11:30 बजे आर्मी हैलीपैड अल्मोड़ा पहुंचकर 11:35 बजे आर्मी हैलीपैड से शिखर होटल तक रोड शो करेंगे। 12:20 बजे शिखर होटल से प्रस्थान कर 12:40 बजे आरबीआई परिसर हवलाबाग पहुंचकर आजीविका महोत्सव 3.0 के लाभार्थियों से भेंट-वार्ता, संवाद करेंगे। 01:00 बजे आरबीआई परिसर हवालबाग से कलश यात्रा के साथ प्रस्थान कर 01:15 बजे आजीविका महोत्सव स्थल पहुंचकर शिल्पकार गैलरी एवं विभागीय स्टॉल्स का निरीक्षण, शिल्पकारों से संवाद, विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण एवं मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव ‘‘दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल‘‘ कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 02:15 बजे आजीविका महोत्सव स्थल हवालबाग से प्रस्थान कर 02:25 बजे आईटीबीपी हैलीपैड पहुंचकर चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे।