100 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में बीती 13 दिसम्बर को उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला, प्रभारी एस0ओ0जी0 बागेश्वर द्वारा एस0ओ0जी0 व कोतवाली बागेश्वर की संयुक्त टीम के साथ बागेश्वर नगर क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धारी, हनुमान मंदिर के पास आल्टो वाहन संख्या UP-15- 7514, टाटा 407 वाहन संख्या- HR-61 B-1139 व रिट्ज कार वाहन संख्या- DL- 09-CAB- 9869 के चालकों से पूछताछ व वाहनों को चैक किया गया। वाहनों की चैकिंग के दौरान एस0ओ0जी0 टीम को आल्टो कार से 08 पेटी, टाटा 407 से 82 पेटी व रिट्ज कार से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। एस0ओ0जी0 टीम द्वारा मौके से शराब की तस्करी कर रहे 07 आरोपियों को कुल-100 पेटी अवैध अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा आज 14 दिसम्बर को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अवैध शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई। अवैध अंग्रेजी हरियाणा मार्का शराब को आरोपी हरियाणा से नैनीताल- अल्मोड़ा- सोमेश्वर वाया गिरिछिना होते हुए टैंकर के अंदर व अन्य वाहनों में ला रहे थे।

आरोपियों का विवरणः-

मनीष कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी- बाजदीपुर, थाना/जिला- झज्जर, हरियाणा उम्र-31 वर्ष।

प्रताप सिंह तड़ागी पुत्र श्री गुमान सिंह निवासी- ग्राम पुड़कुनी, थाना- कपकोट, बागेश्वर उम्र- 36 वर्ष।

सतेंद्र पुत्र श्री कृष्ण निवासी- ग्राम- जौली, थाना- गोहाना, जिला- सोनीपत, हरियाणा उम्र- 31 वर्ष।

हरिओम पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम महरमपुर, थाना खेकड़ा, जिला बागपत, उ0प्र0 उम्र- 31 वर्ष।

राजकुमार पुत्र प्रेम पाल निवासी ग्राम बल्लाखेरी, थाना चड़थाव, जिला- मु0 नगर उ0प्र0 उम्र- 40 वर्ष।

अनिल पुत्र चंद्रभान निवासी- पालरी, थाना- राय, जिला- सोनीपत, हरियाणा, उम्र- 40 वर्ष।

प्रदीप कुमार पुत्र ओम बिहारी, निवासी- उपरोक्त, उम्र- 35 वर्ष।

एस0ओ0जी0 टीम में ये रहे शामिल-
उपनिरीक्षक कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी एसओजी बागेश्वर।
आरक्षी बसंत पंत एसओजी।
आरक्षी राजेश भट्ट एसओजी।
आरक्षी चंदन कोहली एस0ओ0जी।
आरक्षी रमेश गढ़िया एसओजी।
आरक्षी इमरान खान एस0ओ0जी0।
आरक्षी संतोष राठौर एसओजी ।
आरक्षी नरेंद्र गोस्वामी कोतवाली बागेश्वर।
आरक्षी चा0 राजेन्द्र कुमार एस0ओ0जी0।