10 पेटी अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट- होली के त्यौहार पर शराब की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और आबकारी विभाग भी मुस्तैद रहता है और तस्करों को पकड़ने की फिराक में लगा रहता है। इसी होली के पर्व पर थाना द्वाराहाट पुलिस ने 1 शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे की होली पर्व के दृष्टिगत मुख्य चौराहा द्वाराहाट बाजार में चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा वाहन संख्या UK01C-3818 ऑल्टो कार को रोककर चेक किया गया, जिसमें चालक अभिषेक बोरा पुत्र श्री भगवंत सिंह बोरा निवासी ग्राम डडोली थाना द्वाराहाट, जनपद अल्मोड़ा, उम्र करीब 30 वर्ष चलाते हुए पाया गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में 10 पेटियों से कुल 120 बोतल अवैध देशी शराब गुलाब बाजपुर मार्का का कीमत करीब ₹36000 बरामद हुई। अभियुक्त चालक उपरोक्त अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे मौके पर थाना द्वाराहाट ने अभियुक्त धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

(मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!