10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय

हरिद्वार। हरिद्वार में लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर शुरू होने वाला है। रेलवे ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले से पहले एक साथ इतनी ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं, कई ट्रेनों का संचालन न्यू ऋषिकेश ये किया जाएगा।
मालूम हो कि देशभर में 25 मार्च से लॉकडाउन लगने से पहले ही ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को घरों तक पहुंचाने के लिए केवल श्रमिक एक्सप्रेस चलाई गई। अनलॉक शुरू होने के बाद कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ था, लेकिन यह इनकी संख्या काफी कम है।
हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी लंबे समय से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने का मांग कर रहे हैं। अब रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों का संचालन दस जनवरी से शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सीएचजी) राजेश कुमार की ओर से जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई है।


Exit mobile version