1 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया गया है।
उक्त क्रम में बीती 26 मार्च, शनिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर जगदीश ढकरियाल के निर्देशन में पुलिस टीम व SOG टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थ की तलाशी ड्यूटी के दौरान क्षेत्र भ्रमण में भतरौला गांव से 200 मीटर पहले एक व्यक्ति हर सिंह (52 वर्ष) पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम गासी कपकोट बागेश्वर से पूछताछ/चैक किये जाने पर उसके कब्जे से 01.029 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को मौके से चरस के साथ गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति हर सिंह के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक खुशवन्त सिंह कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी सुनील बहुगुणा कोतवाली बागेश्वर, आरक्षी बसन्त पन्त (SOG), आरक्षी रमेश सिह (SOG) शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version