08/04/2024
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
चमोली(आरएनएस)। एसओजी और पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओजी की टीम और कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान 22 वर्षीय नितेश चंद टम्टा निवासी ग्राम बंदर खंड गौचर को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गौचर से गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की कीमत 1.86 लाख रूपये आंकी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बतायाअवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरुद्ध जनपद चमोली पुलिस द्वारा लगातार अभियान जारी है।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसाईं, प्रभारी एसओजी सब इंस्पेक्टर ध्वज वीर सिंह आदि शामिल रहे।