
अल्मोड़ा। मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र रावत ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयन्ती वर्ष के आयोजन के अन्तर्गत आगामी 06 नवम्बर को प्रातः 11ः00 बजे से 03:00 बजे तक विकास भवन में पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र को डिजिटल माध्यम से जमा करवाने के सम्बन्ध में जानकारी/जागरूकता/प्रशिक्षण, पेंशनरों को आयकर सम्बन्धी जानकारी, पेंशनरों को राज्य स्वास्थ्य योजना एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी, स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पेंशनरों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, पुलिस विभाग एवं बैंकों के सहयोग से पेंशनरों को साईबर धोखाधड़ी से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम व 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने की डोर स्टेप सुविधा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 07 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक विकास भवन में पेंशन स्वीकृति, पारिवारिक पेंशन प्रारम्भ करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों एवं परेशानियों को दूर करने हेतु जागरूक किया जायेगा व जनपद स्तर पर कार्यरत विभिन्न आहरण-वितरण अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न देयकों एवं पेंशन प्रपत्रों में पायी जाने वाली कमियों/त्रुटियों के सम्बन्ध में चर्चा व समाधान किया जाएगा।



