06 जुलाई को भारी वर्षा के अलर्ट के चलते अल्मोड़ा जनपद के विद्यालयों में रहेगा अवकाश

अल्मोड़ा। भारत मौसम विभाग केंद्र के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 06 जुलाई को जनपद अल्मोड़ा में कुछ जगह पर बहुत वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई है। साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इसी क्रम में दिनांक 6 जुलाई 2024 को अल्मोड़ा जनपद में भारी बारिश होने की संभावना/किसी भी प्रकार की आपदा घटित होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशानुसार जनपद के सभी शासकीय /अशासकीय, अर्धसरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों का अवकाश रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करें।