चार साल बाद हत्या के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  दिसंबर 2021 में बस्ते में एक व्यक्ति की हत्या मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को पुलिस ने बहराईच से गिरफ्तार किया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की गई। जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर 2021 से बस्ते निवासी ओमप्रकाश गुमशुदा चल रहा था। 8 दिसंबर को धनौडा हरीश चन्द्र ने जाजरदेवल पुलिस को जानकारी दी कि सनराईज़ स्कूल बस्ते जाने वाली रास्ते में एक पुराने कमरे के भीतर शव पडा हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की ओमप्रकाश के रुप में शिनाख्त की। ओमप्रकाश के गुप्तांगों को काट दिया गया था और आंख व शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी धारा 302 में मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस को विवेचना के दौरान हत्या में शामिल शाका उर्फ गुलनज़र, निवासी बहराईच व उसकी पत्नी अमीरुल के नाम सामने आया। पुलिस व सर्विलांस टीम ने दोनों अभियुक्तों को मोतीपुर बहराईच के रोडवेज स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। टीम में एसआई शंकर सिंह रावत,एसआई आशीष रावत,एसआई सुप्रिया नेगी,नैन सिंह,सुरेंद्र रौतेला,गोविंद रौतेला,प्रकाश नगरकोटी,दीपक कापडी,शांति गिरी,हेम चंद्र सिंह,कमल तुलेरा शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version