तीन ट्यूबवेल खराब होने से गहराया पेयजल संकट

हल्द्वानी।  एक साथ तीन जगहों पर ट्यूबवेल खराब होने से पानी संकट बढ़ गया है। आठ दिनों से बंद भगवानपुर जयसिंह और लोहरियासाल मल्ला गौड़धड़ा के ट्यूबवेल अभी तक ठीक नहीं हो पाए। वहीं अब मंडी गेट के पास मौजूद ट्यूबवेल भी खराब हो गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन पेयजल संकट बना रहता है। ऐसे में लगातार ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह से बंद ट्यूबवेल जल संस्थान ठीक नहीं कर पाया है। वहीं मंडी में ट्यूबवेल खराब होने से व्यापारियों के साथ लोगों की परेशानी बढ़ गई है। भगवानपुर निवासी मनोज मेहरा ने कहा, जल्द समस्या का समाधान न होने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे बताया जल्द ट्यूबवेल ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।


Exit mobile version