तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

अल्मोड़ा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान 2023-2024 के तहत निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, रेखीय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की न्याय पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण विकासखण्ड भैसियाछाना पंचायतघर पांडेतोली में 11 जनवरी से प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का 13 जनवरी को समापन किया गया। ग्रामीण समाज कल्याण समिति (ग्रास) के मास्टर ट्रेनरों गोपाल सिंह चौहान, भूपेन्द्र सिंह चौहान, दीपा सिराड़ी, हरीश चन्द्र पाठक ने कार्यक्रम में सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण एवं 9 थीमों की विस्तृत जानकारी दी। थीम में गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गांव,स्वस्थ गांव, बाल हितैशी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ और हरा-भरा गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे युक्त गांव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त गांव और महिला हितैशी गांव विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। संस्था के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी भावना मलड़ा ने प्रशिक्षण की सफलता के लिए ग्राम प्रधानों एवं रेखीय विभागों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट चनोली, बबली जडौत सूपई, किरन देवी शील, जगदीश राम खासतिलाडी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री महादेवी सुपयाल, मीना देवी, जोग्यूडा वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ती रमा देवी सूपई, नीमा जोशी कुमौली ने भी अपने विचार रखे।


error: Share this page as it is...!!!!