दो पेटी शराब समेत एक दबोचा

हरिद्वार(आरएनएस)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जरायम पेशेवरों पर शिकंजा कस रही ज्वालापुर पुलिस ने दो पेटी देसी शराब बरामद कर एक आरोपी को दबोचा है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि देर रात गश्त के दौरान एसआई विकास रावत की अगुवाई में पुलिस टीम ने मोहल्ला कस्साबान के पास एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस टीम ने मौके से दो पेटी देसी शराब की बरामद कर ली। पुलिस टीम के हत्थे चढ़े आरोपी ने अपना नाम श्रवण निवासी लोधामंडी निकट काली मंदिर बताया। बताया कि आरोपी शराब की डिलीवरी देने की फिराक में था। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Exit mobile version