दो करोड़ की पंपिंग योजना से एक बूंद पानी नहीं मिल रहा

उत्तरकाशी(आरएनएस)। विकास खंड पुरोला के कोटी, धामपुर, मोल्टाडी, कुमार कोट गांव के 198 परिवारों को पानी मुहैया कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत 2 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई गई कोटी व धामपुर पंपिंग योजना सफेद हाथी साबित हो रही है। पेयजल योजना से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह बगैर उचित टेस्टिंग के गलत जगह बोरिंग कर जल स्तर की कमी बताई जा रही है, जिससे ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। इसी साल जल संस्थान ने पंपिग योजना से पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया था। आरोप है कि बगैर जल स्तर टेस्टिंग के बोरिंग कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई। पहले दिन पानी की आपूर्ति सुचारू भी रही पर दूसरे दिन से आपूर्ति ठप हो गई। फिर विभाग को पता चला कि जल स्तर घटने के कारण पानी पंपिग नहीं कर रहा है। दो माह पहले डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट के औचक निरीक्षण व पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश के बाद भी योजना से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई। प्रधान धामपुर धर्म लाल दोरियाल का कहना है कि दो-ढाई करोड़ की लागत से बनी पंपिंग योजना से आज तक ग्रामीणों को एक बूंद पानी नहीं मिल पाया। कहा कि पंपिग योजना के पास बहुत पुरानी सिंचाई नहर है, जिसमें पंपिग योजना के पाइप दबाकर नहर का लेबल भी बाधित कर दिया गया। जल संस्थान अधिशासी अभियंता देवराज तोमर ने बताया कि शुरू में दो दिन पानी चला है, पर चार सौ मीटर की दूरी पर एक अन्य पंपिग योजना होने से पानी का स्तर कम होने एवं बिजली सप्लाई में तकनीकी खराबी से पानी की सप्लाई बंद है। जल्द ही दूसरी बोरिंग कर पानी की आपूर्ति सुचारू की जायेगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version