दो मकानों का सौदा कर प्रापर्टी डीलर ने ठगे 31.50 लाख

काशीपुर(आरएनएस)। दो लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर एक प्रॉपर्टी डीलर पर मकान का सौदा करने के नाम पर 31.50 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जसपुर के मोहल्ला जुलाहान व हाल निवासी जसपुर खुर्द मो. शाहिद पुत्र हाजी मो. छुटटू ने कहा है कि 1 जनवरी 2021 को उसने जसपुरखुर्द के ही एक प्रॉपर्टी डीलर से नीझड़ा में 600 वर्गफिट मकान का सौदा 13 लाख रुपये में किया था। उसने बैंक से लोन लेकर रकम अदा कर दी, लेकिन तीन साल बाद भी उसे मकान पर कब्जा नहीं मिला। वहीं नगर पंचायत मसवासी, पोस्ट भूवरा एहतमाली, तहसील टांडा, जनपद रामपुर निवासी नाजिम सुल्तान पुत्र शमीम अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उक्त डीलर से उसके साथ भी एक मकान का सौदा 20 लाख रुपये में किया। उसने साढ़े 15 लाख की रकम चेक से दी। जबकि 2.94 लाख रुपये नगद दिए। लेकिन डीलर ने उसे भी आज तक भी मकान पर कब्जा नहीं दिया है। अब आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनका कहना है कि आरोपी डीलर कई और लोगों से भी लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका है। खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नही हो सका है। पुलिस मामलों की जांच में जुटी है।