दो महिलाओं में कहासुनी, पति पत्नी समेत तीन पर केस दर्ज

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल में दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। एक महिला ने पति-पत्नी पर गाली-गलौज, मारपीट, कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिडकुल निवासी महिला शिवानी शर्मा का कहना है कि वह 12 मार्च को अपने घर पर थी। मकान के सामने सबिता पाल से कहासुनी हो गई। सबिता पाल ने उसके बच्चों को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बराबर में रह रहे पति-पत्नी ने उसको थप्पड़ मार कर और गला दबाया। घर से बाहर खींच कर लाएं और उसके कपड़े फाड़ दिए। जिसमें उसकी काफी चोट आई। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि राहुल सैनी, और सोनिया पत्नी राहुल सैनी, सबिता पाल पत्नी नीतटू पाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।

शेयर करें..