दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कवायद की है। इसके चलते पुलिस ने आपराधिक छवि के दो आरोपियों के खिलाफ जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर की कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं । आरोप है कि दोनों आरोपी सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज में भय का माहौल व्याप्त करते हैं। जिलाधिकारी के अनुमोदन के बाद इंस्पेक्टर मंगलौर अमरचंद शर्मा की ओर से दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। बताया गया है कि दोनों आरोपी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। आदेश कुमार निवासी नगला इमरती कोतवाली सिविल लाइन रुड़की गैंग लीडर बताया गया है। आरोपी पर मंगलौर कोतवाली में हत्या के दो मामले दर्ज हैं तथा रुड़की की कोतवाली में फिरौती के लिए किए गए अपहरण का एक मामला दर्ज है। दूसरे आरोपी का नाम उज्ज्वल बताया गया है जो की शिवाजी कॉलोनी ढंढेरा सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी पर मंगलौर कोतवाली में हत्या के दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि आरोपी वर्तमान समय में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं तथा वह समाज में भय का वातावरण बनाकर अपने दैनिक खर्चों की पूर्ति के लिए भोले भाले लोगों को डराते धमकाते रहते हैं।