श्रीनगर में अस्थाई एनआईटी के पास बनेगा स्टेडियम: डॉ. धन सिंह

श्रीनगर। प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर अस्थाई एनआईटी कैंपस के पास मैदान में जल्द स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए शासन स्तर पर कार्यवाही चल रही है। स्टेडियम बनने के बाद श्रीनगर शहर में दो स्टेडियम युवाओं के लिए मिल पायेंगे। एक स्टेडियम का निर्माण रेलवे विभाग की ओर से डॉ.धन सिंह रावत पिछले कार्यकाल में करा चुके हैं। एनआईटी के अस्थाई कैंपस श्रीनगर के पास एक मैदान है, जिसमें विस चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली होने के साथ ही कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की रैली आयोजित हो चुकी है। श्रीनगर के ऐतिहासिक मैदान जीआईएंडटीआई मैदान रेलवे के अधीन हो जाने के बाद खेल-गतिविधियां एनआईटी मैदान में ही संचालित होती है। मैदान को और बेहतर बनाने के लिए श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अब उक्त मैदान को स्टेडियम के रूप में तब्दील किया जायेगा। इसके लिए शासन स्तर पर स्वीकृत से लेकर बजट की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि श्रीकोट में स्टेडियम होने के बाद अब श्रीनगर में भी स्टेडियम का निर्माण होगा। श्रीनगर को नगर निगम बनाने के बाद श्रीनगर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। डॉ.रावत ने बताया कि श्रीनगर एनआईटी मैदान के स्टेडियम के रूप में बनने के बाद स्थानीय युवाओं को खेलने का मौका मिलेगा ही साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी यहां आयोजित होंगी। स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए भी यह अच्छी खबर रहेगी कि उनके लिए श्रीनगर में स्टेडियम बनेगा। जिससे यहां दौड़ से लेकर अनेक खेलों की ट्रैनिंग छात्र कर सकेगे।