30/03/2022
चम्पावत : यूपी की लापता युवती को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने परिजनों से मिलाया
चम्पावत : यूपी से भटककर टनकपुर पहुंची एक युवती को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक यूपी के पीलीभीत बीसलपुर से एक युवती बीते दिन किसी तरह भटककर टनकपुर पहुंच गई।
यहां पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन के पास से एक 24 वर्षीय उस युवती को देखा और पूछताछ की तो उसने अपना पता यूपी बताया। जिसके बाद पुलिस ने यूपी पुलिस के संबंधित थाने में जानकारी जुटाई, जिसकी गुमशुदगी वहां दर्ज थी।
इसके बाद युवती के परिजनों से संपर्क कर उसे ले जाने को बुलाया। शुक्रवार को युवती को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार के लोगों ने पुलिस का आभार जताया।