कांग्रेस प्रत्याशी नेगी ने स्वान, किमोली समेत कई गांवों का भ्रमण कर जनता से वोट देने की करी अपील

चमोली : विधानसभा थराली से कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. जीतराम ने रविवार को स्वान, किमोली समेत कई गांवों का भ्रमण कर जनता से वोट देने की अपील की। इस अवसर पर कई लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

इस अवसर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील की। वहीं ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय नारायणबगड़ में पूर्व सैनिक गोविन्द सिंह नेगी समेत उनके साथ कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कंडवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Exit mobile version