चेक में कूटरचना कर 60 हजार निकाले, एक कारोबारी और मैनेजर पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। बैंक चेक में कूटरचना कर छह हजार की जगह 60 हजार रुपये भरकर कैश कराने का मामला सामने आया है। सिडकुल पुलिस ने तहरीर पर आरोपी कारोबारी और बैंक मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गगनदीप सिंह निवासी बिल्केश्वर कॉलोनी हरिद्वार ने लिखित तहरीर देकर बताया कि वह हार्डवेयर आईटम्स की खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। राज चावला प्रोपराईटर गंगा ट्रेडर्स लाल मंदिर ज्वालापुर से हार्डवयेर आईटम की खरीद करते आ रहे हैं। 10 मार्च 2023 को राज चावला से हार्डवेयर का 6,000 सामान खरीदा था। उन्हें एक चेक रावली महदूद स्थित आईडीबीआई बैंक का भरकर बिना तारीख का दिया था। जिससे 6 हजार की जगह 60 हजार निकाल लिए गए।