युवती से दुष्कर्म के आरोपी युवक को किया गिरफ्तार
रुड़की। कनखल क्षेत्र के युवक ने शादी का वादा कर लक्सर की युवती से दुष्कर्म किया। बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है। इस पर युवती ने कोतवाली में तहरीर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की युवती की जान पहचान सालों पहले कनखल थाने के जगजीतपुर गांव निवासी युवक से हुई थी। इस दौरान युवक ने वादा किया कि उसका परिवार राजी हो या नहीं पर वह हर हाल में उसी युवती से शादी करेगा। युवती ने उस पर विश्वास कर लिया। करीब एक साल तक उसने युवती का शारीरिक शोषण किया। बीच में युवती ने कई बार उससे शादी की बात कही पर युवक हर बार बहाने बनाकर उसे टालता रहा। बाद में संदेह होने पर युवती चुपचाप जगजीतपुर पहुंची और युवक के बारे में जानकारी ली। पता चला कि युवक तीन साल से शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। इसके बाद युवती ने युवक से बात करनी चाही लेकिन युवक ने अपना फोन बंद कर लिया। इस पर युवती ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया मामले में बलात्कार की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।