युवती से छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुकानदार से मारपीट
काशीपुर। एक मॉल स्थित दुकान में आई युवती से चार युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। दुकानदार ने इसका विरोध किया तो अगले दिन युवकों ने दुकान स्वामी के साथ मारपीट कर तोडफ़ोड़ की। आरोप है कि नगदी भी लूट ली। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुकानदार ने मारपीट की सीसीटीवी में हुई रिकॉर्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई है। मोहल्ला अल्लीखां निवासी फहद खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसकी एक मॉल में मोबाइल एसेसिरीज की दुकान है। 19 मार्च को शाम लगभग सात बजे दुकान पर एक लडक़ी मोबाइल कवर खरीद रही थी। इसी दौरान चार लडक़ों ने उसके साथ छेडख़ानी की और विरोध करने पर धमकी देते हुए चले गये। 20 मार्च को वह अपने दोस्त शानू के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वही चार युवक अपने अन्य साथियों को लेकर दुकान पर पहुंच गये और तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके साथ ही दोस्त से जमकर मारपीट करते हुए दुकान से 12 हजार रुपये भी लूट लिये। मारपीट में उसका हाथ फ्रेक्चर हो गया और दोस्त को भी चोटें आई हैं। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।