अल्मोड़ा: युवती पर धारदार हथियार से हमला, मुकदमा दर्ज़

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में एक युवती पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मल्ला दन्या राजपुर निवासी युवती तबस्सुम अंसारी ने पुलिस में तहरीर दी है कि रविवार को अजीम अंसारी ने साजिश के तहत उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। बाद में आरोपी से परिजनों ने बमुश्किल उनकी जान बचाई। आरोप है कि इस बीच आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने आरोपी से भविष्य में भी जान का खतरा बताते हुए पुलिस से उचित कार्यवाही की मांग की है। इधर, पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी अजीम अंसारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।