17/07/2022
युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

चम्पावत। युवती को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार को बंगाली कालोनी निवासी जगबंधु राय ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि वार्ड तीन निवासी जाहिद खान पुत्र ताहिर खान जो कि पिछले तीन माह से उनकी बेटी को बहला फुसला रहा है। आरोप लगाया कि बीते दिन से उसकी बेटी घर से लापता है जिसका कोई अता पता नहीं है। अंदेशा जताया कि युवक ने मौका पाकर उसकी बेटी को गायब कर दिया है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक जाहिद के खिलाफ धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। मामले की विवेचना एसआई राधिका भंडारी को सौंपी गई है।