युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बना अश्लील फोटो भेजे

देहरादून। साइबर ठगों ने युवती की फर्जी फेसबुक मैसेंजर की आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो पोस्ट कर दिए। इसके बाद इन फोटो को पीडि़ता परिचितों को भेजने ब्लैकमेल किया और रुपये मांगे। शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाली रितेश साह ने बताया कि थाना क्षेत्र की युवती ने साइबर थाने तहरीर दी। वह काफी दिनों से फेसबुक चलाती है। पिछले दिनों उसके नाम से एक और आईडी बनाई गई। मैसेंजर पर बनाई गई आईडी पर अश्लील फोटो भेजकर चैट की गई। इससे उसके मित्रों को भी पता चला तो उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। बीते दिनों आईडी बनाने वाले का मैसेज आया कि वह यह सब फोटो उसके परिजनों को भेज देगा। इसकी एवज में उसे रुपये चाहिए। युवती समझ गई कि उसके साथ ठगों ने यह कारनामा किया है। उसने तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।