युवती की आत्महत्या में पड़ोसी युवक के खिलाफ तहरीर

विकासनगर। गत 29 जून की रात को शक्तिनहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली युवती के परिजनों ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विकासनगर बाजार चौकी पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में युवती के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर बेटी के उत्पीडऩ और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मृतक युवती के परिजन बाजार चौकी पहुंचे। जहां मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 29 जून की रात को उनकी बेटी अचानक घर से गायब हो गयी। बताया कि एक जुलाई को उसका शव शक्ति नहर में बरामद हुआ। बताया कि उनकी बेटी को पड़ोस डॉक्टरगंज में रहने वाला एक युवक फोन पर दबाव बनाता था। उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करता था। जिसके चलते उसकी बेटी ने आत्महत्या की। युवती के पिता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में युवा नेता राकेश भट्ट, अतुल नेगी, सतपाल चौहान, संजू आर्य, प्रीतम चौहान, रणवीर चौहान आदि शामिल रहे।