युवाओं को ऑटोमेशन तथा तकनीकों से जोड़ना जरूरी

हरिद्वार(आरएनएस)।  भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से विद्यार्थियों के लिए सिडकुल स्थित पेनासोनिक इंडस्ट्रियल यूनिट में एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग तथा इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग विभाग के मानक क्लब के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पैनासोनिक सिडकुल हरिद्वार की इकाई की ओर से गुणवत्ता यूनिट प्रमुख जय भगवान तथा दीपक चौहान ने व्याख्यान के माध्यम से छात्रों को औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पेनासोनिक द्वारा सीएसआर के तहत किए जा रहे सामाजिक कार्यों के विषय में भी बताया। आईआईटी रुड़की के विद्यार्थियों ने औद्योगिक प्रक्रिया को जाना तथा विषय से संबंधित प्रश्नों पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।

error: Share this page as it is...!!!!