युवक ने लगाई गंगनहर में छलांग, पुलिसकर्मियों ने बचाया
रुडक़ी। गृह क्लेश के चलते एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उधर से गुजर रहे लोगों ने शोर मचाया तभी चेतक पुलिस बल के जवान उधर से गुजरते हुए वहां रूके। उनके द्वारा नहर में डूब रहे युवक को किसी प्रकार बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव थिथौला निवासी एक व्यक्ति गृह क्लेश से परेशान होकर सोमवार की शाम मंगलौर गंगनहर पुल पर पहुंचा। उसने पुराने पुल पर पहुंचकर चप्पल आदि उतारी गई तथा अचानक नहर में छलांग लगा दी। उसे नहर में छलांग लगाता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया उधर से गुजर रहे शहर चौकी पर तैनात चेतक पुलिस दल के सिपाही मैराज आलम व मनीष कुमार ने साहस का परिचय देते हुए उसे नहर से किसी प्रकार बाहर निकाला। लगभग एक किलोमीटर तक युवक नहर में बहता रहा। जिसके बाद उसे किसी प्रकार से बाहर निकाला गया। बाद में उसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसको उपचार देकर उसकी छुट्टी दे दी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद युवक को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।