युवक ने छाती में गोली मार की आत्महत्या

रुड़की। युवक ने पत्नी की घर में मौजूदगी के दौरान खुद के सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने अस्पताल से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी सुमित पाल का नवंबर में प्रेम विवाह हुआ था। परिजनों के अनुसार करीब दस दिन से सुमित कुछ परेशान चल रहा था। परिजनों के अनुसार घर में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। माता-पिता धार्मिक कार्यक्रम को लेकर घर से बाहर गए थे।

इस बीच सुमित ने दोपहर पांच बजे के आसपास पत्नी को कहा कि उसे चाय पीनी है। पत्नी चाय बनाने के लिए रसोई घर में गई। इस बीच सुमित ने सीने में गोली मार ली। आवाज सुनकर पत्नी मौके पर पहुंची। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस और परिजन भी घर पहुंचे। परिजन सुमित को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए। जहां उपचार के दौरान सुमित ने दम तोड़ दिया।

error: Share this page as it is...!!!!