युवक की तलाश में एसडीआरएफ ने यूपी की गंगनहर को खंगाला

रुड़की।  गंगनहर में युवक की तलाश को पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम तक गंगनहर में ऑपरेशन चला। युवक का शव बरामद नहीं हो सका। 27 नवंबर को महफूज (27) पुत्र मासूम निवासी जौरासी जबरदस्तपुर की मुजफ्फरनगर में गला घोट कर हत्या कर दी गई थी। पति परवेज आलम, पत्नी तरमीन निवासी बाखरनगर थाना भोजा मुजफ्फरनगर और मोनिस निवासी असदनगर थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर ने शव को रस्सी से बांधकर भोपा की गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने एक माह की जांच पड़ताल के बाद दंपति समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों ने मंगलवार को शव बरामदगी को लेकर कोतवाली का घेराव किया था। सिविल लाइंस कोतवाली के उपनिरीक्षक रणजीत खनेडा ने बताया कि कॉन्स्टेबल विनोद चपराना के साथ एसडीआरएफ की टीम ने भोजा जिला मुजफ्फरनगर की गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया है।

शेयर करें..