29/03/2024
युवक की मौत में आया नया मोड़, होटल स्वामी-होर्डिंग्स कंपनी स्वामी पर केस
हरिद्वार(आरएनएस)। होर्डिंग लगाने वाली कंपनी में कार्यरत युवक की मौत होने के मामले में उसके भाई ने कंपनी स्वामी और होटल स्वामी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवलोक कालोनी फेज तीन निवासी शुभम वर्मा ने शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई जति वर्मा होर्डिंग एवं साईन एज बोर्ड लगाने वाली कंपनी में तीन साल से मैकेनिक के रूप में कार्यरत था। बोर्ड कंपनी का स्वामी सूरज वर्मा ज्वालापुर के जानकीपुरम का निवासी है। आरोप है कि कंपनी स्वमाी के कहने पर उसका भाई भूपतवाला में बने होटल में बोर्ड लगाने गया था। होटल की पांचवीं मंजिल से गिरकर उसके भाई को गंभीर चोटें आई थी।