
रुडकी। मोहल्ला तेलीयान के पास विद्युत सब स्टेशन के पीछे बदमाशों ने एक युवक की हत्याकर शव घर के सामने फेंक दिया। सुबह परिजनों को शव देखकर हत्या का पता चला। झबरेड़ा निवासी अहसान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ विद्युत सब स्टेशन के पीछे नई बस्ती में अपने मकान में रहता है। अहसान के घर पर ही सहारनपुर मोहल्ला शेखपुरा निवासी उसका साला शाहनवाज भी रहता है। वह मजदूरी का कार्य करता है। गुरुवार रात करीब दस बजे शाहनवाज खाना खाने के बाद बाहर गया। उसने कुछ देर के बाद आने की बात कही। शाहनवाज की बहन और बहनोई अपने कमरे में सो गए। वह जब सुबह उठकर घर के बाहर निकले तो शाहनवाज का शव जमीन पर पड़ा देखा। शव के ऊपर पॉलीथिन डाली हुई थी। शाहनवाज का शव देखकर दोनों की चीख निकल गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर बाद एसपी देहात एसके सिंह, सीओ मंगलौर अभय सिंह मौके पर पहुंचे। युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात का कहना है कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।