युवक की आत्महत्या मामले में चाचा और चाची पर केस दर्ज

सुसाइड से पहले भेजे मैसेज में चाचा और चाची को ठहराया था मौत का जिम्मेदार

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में युवक के आत्महत्या करने के मामले में चाचा और चाची को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक के मामा ने सुसाइड नोट के आधार पर यह मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के शेखुपुरा निकट राजपूत धर्मशाला निवासी अजय वर्मा (20 वर्ष) ने दो तारीख को अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था लेकिन अगले दिन मृतक के मामा ने यहां पहुंचकर जानकारी दी थी कि उसके भांजे ने सुसाइड से पहले उसे एक मैसेज किया था। मैसेज में उसने आत्महत्या के लिए अपने चाचा संजीव और चाची सुजाता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी थी। पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक के मामा संकल्प वर्मा निवासी अमरोहा यूपी की शिकायत पर चाचा और चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version