युवा कांग्रेस आयोजित करेगी दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

देहरादून। युवा कांग्रेस का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दो फरवरी से हरिद्वार के जयराम आश्रम में शुरू होगा। प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड के सभी सात भारत यात्रियों का भी सम्मान किया जाएगा। युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर दो फरवरी को सुबह नौ बजे शुरू होगा, जो अगले दिन शाम तीन बजे समाप्त होगा। प्रशिक्षण शिविर में संगठन राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रभारी युवा कांग्रेस प्रदीप सूर्या, युवा कांग्रेस सह प्रभारी अभव्या चौहान सहित संगठन के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर आगामी चुनाव तैयारियों के लिए अहम साबित होगा। वर्मा ने बताया कि इस मौके पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए उत्तराखंड के सभी सात भारत यात्रियों का भी सम्मान किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version