यूट्यूब वीडियो देखकर 11 वर्षीय लड़के ने लगाया मौत को गले, फांसी लगाकर दे दी जान

हैदराबाद (आरएनएस)। तेलंगाना में यूट्यूब वीडियो की नकल करते समय 11 साल के लड़के की फांसी लगने से मौत हो गई।
चौंकाने वाली घटना राजन्ना सिरसिला जिले में हुई। छठी कक्षा का छात्र उदय, येलारेड्डीपेट मंडल के किश्तनायक टांडा में अपने घर के एक कमरे में लटका हुआ पाया गया। बताया जा रहा है कि लडक़े को यूट्यूब पर वीडियो देखने की लत थी।
रविवार रात खाना खाने के बाद उदय मोबाइल फोन पर वीडियो देखते हुए एक कमरे में चला गया और कमरा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब माता-पिता ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। इस पर घबराकर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और वे हैरान रह गए। उन्होंने उदय को फांसी पर लटका हुआ पाया।
लडक़े ने कपड़े के टुकड़े को कील से बांधकर फांसी लगाई। छात्र को तुरंत मंडल मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!