योनेक्स गैन्वार्ड जर्मन ओपन-2022: लक्ष्य सेन ने फाइनल में किया प्रवेश

देहरादून। मुएल्हीम, जर्मनी में आयोजित योनेक्स गैन्वार्ड जर्मन ओपन-2022 में विश्व के 12 वें नम्बर के खिलाड़ी अल्मोड़ा(उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमी फाइनल में वर्ल्ड नम्बर एक व ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर अक्सेल्सन को ज़बरदस्त टक्कर में 21-13,12-21 व 22-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने हैरतंगेज प्रदर्शन करते हुए पहले सेट में विक्टर अक्सेल्सन को 21-13 से हराया लेकिन दूसरे सेट में विक्टर ने वापसी करते हुए लक्ष्य को 21-12 से हरा दिया।  तीसरे व निर्णायक सेट में लक्ष्य सेन एक बार 9-15 से पीछे होने के बाद भी ज़बरदस्त वापसी करते हुए बेहद संघर्षपूर्ण सेट को 22-20 से जीत कर फाइनल में स्थान बना लिया। फाइनल में लक्ष्य की टक्कर थाईलैंड के खिलाड़ी कुंलावुत विटिड्सन से होगी जिन्होंने सेमी फाइनल में आल इंग्लैंड चैंपियन मलेशिया के ली जिल जिया को हराया था। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव वीएस मनकोटी समेत समस्त खेल प्रेमियों ने लक्ष्य, उनके कोच व पिता डीके सेन को बधाई देते हुए फाइनल मैच के लिए शुभकामनायें दी हैं।