यात्रा सीजन के लिए पर्यटन पुलिस का प्रशिक्षण शुरू

हरिद्वार। यात्रा सीजन के दौरान ड्यूटी करने वाले पर्यटन पुलिसकर्मियों का सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। पहले दिन सुबह के सत्र में देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से आये योग प्रशिक्षकों योगाचार्य विक्की एवं युधिष्ठिर शर्मा ने प्रशिक्षुओं को योग का अभ्यास कराया। संस्थान की उप प्रधानाचार्य अरुणा भारती ने दोनों योगाचार्यों को पौधे भेंट कर सम्मानित किया। गेस्ट लेक्चर्र के तौर पर पहुंची सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत ने प्रशिक्षुओं को यातायात सम्बन्धित नियमों, कानूनों एवं विभिन्न प्रकार की परमिट आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी। सैन्य सहायक मोहन लाल ने आगामी यात्रा सीजन में पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार करने एवं उनकी यथा संभव हर तरह की सहायता कर उत्तराखण्ड पुलिस एवं उत्तराखण्ड की छवि को उज्ज्वल बनाने के सम्बन्ध में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आये 82 पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबन्धन सशस्त्र प्रशिक्षण केन्द्र हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक संजय चौहान, प्रतिसार निरीक्षक नरेश जखमोला, एचडीआई संन्दीप नेगी, राजेन्द्र प्रसाद लखेड़ा आदि ने किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!