जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा, भाजपा में पक्षपात नहीं : यतिश्वरानंद
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि ओबीसी समाज के देश में 115 सांसद है, उनमें से 27 केंद्रीय मंत्री हैं। यह ओबीसी समाज की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निष्पक्ष कार्य करती है। जो काम करेगा, वही आगे बढ़ेगा, भाजपा में भेदभाव और पक्षपात नहीं है। यह बात उन्होंने नवोदय नगर रोशनाबाद स्थित एक होटल में भाजपा ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमीति की बैठक में कही है। जिलाध्यक्ष भाजपा संदीप गोयल ने कहा कि ओबीसी समाज जागरूक है। उसी जागरूकता के कारण ही आज भाजपा पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है। कुछ लोग ओबीसी समाज के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं लेकिन ओबीसी समाज किसी के बरगलाने में नहीं आएगा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को हर घर-घर तक पहुंचाने का काम करें ताकि सरकार की सारी योजनाएं आखिरी छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके। भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि आज देश में जितना कार्य ओबीसी समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उतना कार्य किसी पार्टी ने नहीं किया है। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि देश में भाजपा सरकार आने के बाद ही विकास कार्य ने गति पकड़ी है। जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉ.प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी समाज को आयोग देकर संवैधानिक दर्जा दिया है। इस दौरान संदीप सिंघानिया, आशु चौधरी, पवनदीप, मोहित कुमार, रवि कश्यप, संदीप अरोड़ा, अश्वनी कंबोज, विपिन कुमार, नरेंद्र सिंह, नाथीराम सैनी, श्याम सिंह रोड, आशीष चौधरी, शेखर गहलोत, आदि मौजूद रहे।