यातायात नियमों का पालन करने वालों का यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया ने किया उत्साहवर्धन

अल्मोड़ा। पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए सड़क सुरक्षा माह में आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी के लिए जागरुकता अभियान के निर्देश दिए गये थे। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया ने सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर नगर अल्मोड़ा में टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहे आदि स्थानों पर यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करे, स्वयं सुरक्षित रहें एवं अपने परिवार को भी सुरक्षित बनाए रखें।


Exit mobile version