यमकेश्वर में 45 हजार लोगों को लगी दोनों डोज

ऋषिकेश। कोरोना टीकाकरण का अभियान लगातार तेज गति से उत्तराखंड में चल रहा है। पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 45 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 25 हजार लोगों अब दूसरी डोज लगाई जाएगी।
यमकेश्वर विस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगाने का काम कर रहा है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 200 गांव के लोगों को टीका लगाया है। साथ ही गांव- गांव जाकर 600 कैंप कर चुके हैं। यमकेश्वर स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया की उनके क्षेत्र में 70 प्रतिशत वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब 25 हजार लोगों को दूसरी डोज लगानी बाकी है। इसके लिए फिर से कैंप शुरू कर दिए गए हैं। साथ ही कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक उनके पास पूरा है। वैक्सीनेशन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए खुद ही कैंपों में पहुंच रहे हैं।