वर्कशॉप में शोध छात्रों को हर्बल धूप बनाने और उसके व्यापक प्रभावों से रूबरू कराया

हरिद्वार(आरएनएस)। गुरुकुल कांगड़ी विवि में आयोजित सेमिनार में हर्बल धूप बनाने और उसके व्यापक प्रभावों की जानकारी दी गई। बताया कि हर्बल धूप का धुंआ हानिकारक बैक्टीरिया, फंगस को रोकने और खत्म करने में कारगर सिद्ध हुआ है। सेमिनार में प्रो. नवनीत के निर्देशन में रिसर्च कर रहे विकास राणा तथा प्रभा इंडस्ट्रीज के प्रदीप गर्ग ने छात्रों को हर्बल धूप बनाकर दिखाई। चंदन, गुगल और लोबान समेत कई जड़ी बूटियों को एकत्र कर धूप बनाकर उसका परीक्षण किया गया। प्रो.नवनीत ने दावा किया कि इस धूप को जलाने के बाद वातावरण में बैक्टीरिया, वायरस, फंगस की मात्रा और संख्या में काफी कमी पायी गयी। पर्यावरण प्रदूषण के वर्तमान दौर में यह रिसर्च बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।