Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड की एआरटीओ चेकपोस्ट पर कामकाज शुरू

करीब चार महीने बाद यूपी बॉर्डर पर बनी रुडकी, उत्तराखंड की एआरटीओ चेकपोस्ट पर कामकाज शुरू कर दिया गया है। चेकपोस्ट बंद रहने से प्रदेश के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा था। कोरोना वायरस के चलते मार्च के आखिर में सरकार की ओर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद से नारसन बॉर्डर स्थित एआरटीओ चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया गया था। यहां के सभी कामकाज बंद थे। यहां पर तैनात कर्मचारियों को भी अन्य स्थानों पर तैनात कर दिया गया। उनके कक्ष आदि को दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के रजिस्ट्रेशन आदि की प्रक्रिया कराने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। आरटीओ चेक पोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से यहां पर प्रदेश एंट्री टैक्स लिया जाता है। इसके अलावा कमिर्शियल वाहनों से भी राज्य टैक्स आदि लिया जाता है। चेकपोस्ट बंद होने से प्रदेश सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने चेकपोस्ट की स्थिति का जायजा लेने के बाद मंगलवार को यहां कर्मचारियों ने तैनाती लेकर कामकाज को शुरू कर दिया है।


शेयर करें
Exit mobile version