व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन से कटकर दी जान
देहरादून। व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट लिखकर 53 वर्षीय अधेड़ ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मृतक रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग लाइन से प्लेटफार्म पर लगाने लाए जा रहे रैक की चपेट में आया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वह सोमवार शाम से घर से लापता था। जीआरपी देहरादून थाने के इंस्पेक्टर टीएस राणा ने बताया कि मंगलवार दोपहर प्लेटफार्म संख्या तीन के पास एक व्यक्ति के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक पर मृतक की गर्दन धड़ से अलग पड़ी थी। पूछताछ और तलाशी ली तो मृतक की शिनाख्त विनय शर्मा (53) निवासी सूर्य आपार्टमेंट, मोहित नगर वसंत विहार के रूप में हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता लगा कि विनय शर्मा सोमवार शाम से घर से लापता थे। उन्होंने ट्रेन के नीचे आने से 15 मिनट पहले व्हाट्स एप पर सुसाइड नोट लिखा और परिजनों को भेजा। पूछताछ में पता लगा कि मृतक का वर्ष 2013 में अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। तलाक के बाद पत्नी दो बेटियों संग अलग रहती है। विनय की कोरोना काल में नौकरी चली गई। इसके बाद वह वसंत विहार में अपने बड़े भाई के साथ रेस्टोरेंट चला रहे थे।