व्यवसायी से बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर के मशहूर गोयल स्वाीट्स मालिक को फोन पर जान से मारने की धमकी देकर बीस लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी रेखा यादव ने बताया कि गोयल स्वीट्स के मालिक प्रवीण गोयल द्वारा धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली ज्वालापुर में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद एसआई प्रवीन रावत को विवेचना सौंपने के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस नंबर से रंगदारी मांगने के लिए कॉल की गयी थी। उसे ट्रेस करते हुए पुलिस टीम ने दीपक निवासी गली नंबर 6 अंबेडकर नगर ज्वालापुर कर उसके कब्जे से धमकी देने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल व सिम बरामद कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह प्रणव गोयल की दुकान पर काम करता था। किसी बात को लेकर बहस होने पर प्रणव गोयल ने उसे नौकरी से हटा दिया था। नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने कनखल क्षेत्र में रेस्टोरेंट शुरू किया। इस बीच उस पर काफी कर्ज हो गया। जिसे चुकाने के लिए उसने प्रणव गोयल से रंगदारी मांगने की योजना बनायी और श्यामपुर कांगड़ी स्थित एक दुकान से एक मजदूर के नाम पर सिम खरीदा और रंगदारी मांगने के लिए प्रणव गोयल को फोन कर धमकी दी। एएसपी ने बताया कि दीपक को सिम बेचने वाले दुकानदार मोहित कश्यप निवासी श्यामपुर कांगड़ी को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसआई प्रवीण रावत, हेड कांस्टेबल सुंदर, कांस्टेबल महावीर व राजपाल शामिल रहे।